Featured

Delhi Mundka Fire: Motivational speaker कैलाश ज्ञानी और उनके बेट ने भी भीषण आग में गंवाई जान



Published
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के ठीक पास एक इमारत में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शुक्रवार तकरीबन शाम 4 बजे की है. घटना के वक्त का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक क्रेन लगातार लोगों की मदद करते नज़र आयी. एबीपी न्यूज़ की टीम ने क्रेन चालकों से बात की. क्रेन चालक अनिल तिवारी और दयानंद तिवारी ने बताया कि दोनों 25 साल से क्रेन चलाने का काम कर रहे हैं. दोनों के अनुसार शाम 4 बजे वो इलाके से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि सामने वाली बिल्डिंग से लगातार धुंआ निकल रहा है. उसके बाद क्रेन चालकों ने क्रेन की मदद से डिवाइडर तोड़ा और सड़क के दूसरी ओर जहां बिल्डिंग में आग लगी थी वहां पहुंचे.
Category
Audio
Be the first to comment