Featured

Owaisi Convoy Attack: AIMIM Chief divulges details to LS Speaker Om Birla



Published
एआईएमआईएम चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का फैसला सुनाया.

पुलिस ने बताया क्यों हुआ था हमला
हापुड़ के एसपी दीपक भुकेर की तरफ से ये जानकारी दी गई है. हालांकि इससे पहले पुलिस दोनों से पूछताछ पूरी कर चुकी थी. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि, पूछताछ के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से ये लड़के असदुद्दीन ओवैसी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे. इन दोनों ने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने ये भी बताया कि घटना में इस्तेमाल होने वाला हथियार और कार बरामद कर ली गई है.
Category
Audio
Be the first to comment